बरेली में सड़क हादसा:बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

Jun 5, 2025 - 21:00
 0
बरेली में सड़क हादसा:बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान रजपुरा माफी निवासी ओमकार के रूप में हुई है। वह एक शादी समारोह से लौट रहे थे। घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र की आलादपुर पुलिस चौकी के पास की है। ओमकार अपनी ससुराल नेकपुर से केसरपुर के पास गांव लईया में एक बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। रात के समय मोटरसाइकिल पर सवार ओमकार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गश्त कर रही पुलिस ने घायल ओमकार को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक एक प्राइवेट मेडिकल स्टोर में काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी बबली और दो छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन और चालक की तलाश जारी है। परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0