बरेली में बुधवार को युवा सिंधी समाज ट्रस्ट के नेतृत्व में सिंधी समाज के लोगों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर कथित अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें इन घटनाओं को मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया गया। युवा सिंधी समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय मूलचंदानी के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधि जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके साथ हो रहे कथित अत्याचारों पर अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की गई। इस अवसर पर विजय मूलचंदानी ने कहा कि भारत सरकार को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए संकटग्रस्त हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस नीति बनानी चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की कि आवश्यकता पड़ने पर वहां रह रहे हिंदुओं को भारत के विभिन्न राज्यों में सुरक्षित रूप से बसाने की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही, उन्होंने देश की सुरक्षा का हवाला देते हुए अवैध घुसपैठ और रोहिंग्या मुद्दे पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में श्याम मिठवानी (सचिव), राजगोपाल खट्टर, गिरधर खट्टर, अशोक पारदामानी, राजकुमार लौंगवानी और मुकेश खटवानी सहित कई समाजसेवी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सिंधी समाज के सदस्यों ने कहा कि वे अल्पसंख्यकों के अधिकारों और मानवता के मूल्यों की रक्षा के लिए आगे भी लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज उठाते रहेंगे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।