बलरामपुर ITI में दाखिले के लिए आवेदन शुरू:30 ट्रेड में 1464 सीटें, 5 जून तक मौका

May 31, 2025 - 09:00
 0
बलरामपुर ITI में दाखिले के लिए आवेदन शुरू:30 ट्रेड में 1464 सीटें, 5 जून तक मौका
बलरामपुर में सत्र 2025-26 के लिए राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थान में 30 अलग-अलग ट्रेड में कुल 1464 सीटों पर दाखिला होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून दोपहर 12 बजे है। अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा परिषद की वेबसाइट www.scvtup.in पर आवेदन कर सकते हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, विशुनपुर विश्राम के प्रधानाचार्य मैथिलीशरण के अनुसार, सबसे पहले मोबाइल नंबर पर ओटीपी से रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरकर शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 250 रुपये और एससी व एसटी वर्ग के लिए 150 रुपये है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई से किया जा सकता है। आवेदन तभी मान्य होगा जब शुल्क का भुगतान पूरा हो जाए। आवेदकों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0