बलरामपुर में अर्टिगा कार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर:2 लोग घायल, 4 सुरक्षित; एयरबैग खुलने से बची जान

Jul 4, 2025 - 18:00
 0
बलरामपुर में अर्टिगा कार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर:2 लोग घायल, 4 सुरक्षित; एयरबैग खुलने से बची जान
बलरामपुर के फुलवरिया बाईपास चौराहे पर शुक्रवार सुबह 11 बजे एक अर्टिगा कार ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हुए। उन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर में भर्ती कराया गया है। सिद्धार्थनगर के बढ़नी से एक ही परिवार के छह लोग अर्टिगा कार से ललिया होते हुए बलदेव नगर बाजार में रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। ट्रक चालक ने वाहन रोका फुलवरिया बाईपास चौराहे के पास कार गलत लेन में आ गई। सामने से आ रहे ट्रक को देखकर कार चालक संभल नहीं पाया। ट्रक चालक ने सतर्कता दिखाते हुए वाहन रोक लिया। फिर भी तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। कार सवार जा रहे थे बलरामपुर टक्कर से कार के दोनों एयरबैग खुल गया। कार चालक समेत दो लोग घायल हुए। कार में सवार बच्चे समेत चार अन्य यात्री सुरक्षित हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। अर्टिगा कार सिद्धार्थनगर से बलरामपुर आ रही थी। ट्रक हरिहरगंज की ओर से आ रहा था। यातायात प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद कुछ देर तक सड़क पर यातायात प्रभावित रहा। बाद में स्थिति सामान्य हो गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0