बलरामपुर के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के अचलपुर रूप गांव के पास 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जरवल रोड निवासी 30 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है। वह एक निजी डीसीएम ट्रक पर खलासी का काम करता था। यह घटना उस समय हुई जब डीसीएम पर माल लादकर बाबागंज होते हुए सादुल्लाहनगर जा रही थी। रास्ते में गाड़ी की रस्सी अचानक ढीली हो गई। ड्राइवर आबिद ने गाड़ी को सड़क किनारे रोका और अमित को रस्सी कसने के लिए ऊपर भेजा। रस्सी कसने के दौरान अमित का हाथ ऊपर से गुजर रहे 11,000 वोल्ट के विद्युत तार से छू गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को तुरंत रेहराबाजार सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर 11 हजार वोल्ट का हाई वोल्टेज तार महज 12 फीट की ऊंचाई से गुजर रहा है, जबकि नियमानुसार इसकी ऊंचाई कम से कम 20 फीट होनी चाहिए। क्षेत्र में इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं। दो महीने पहले ग्राम सभा सोना पर में भी एक महिला की इसी तरह करंट लगने से मौत हो गई थी। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह ने जानकारी दी कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।