बलरामपुर के सोनपुर गांव में चोरों ने एक अजीब वारदात को अंजाम दिया। मीटर रीडर धर्मेंद्र कुमार के घर में चोर पिछली दीवार से घुसे। परिवार के सदस्य बरामदे में बैठे रहे और चोर कमरे से जेवरात व नकदी ले उड़े। चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अलमारी, बक्से और बैग से करीब 50 हजार रुपये नकद निकाल लिए। साथ ही धर्मेंद्र की पत्नी, बहन और मां के करीब 5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण भी चुरा लिए। घटना के समय धर्मेंद्र आंगन में टिन शेड के नीचे अपनी 11 माह की बेटी के साथ सो रहे थे। उनके माता-पिता, पत्नी और बहन बरामदे में बातचीत कर रहे थे। चोरी का पता रात करीब एक बजे चला। धर्मेंद्र की पत्नी जब चार्जर लेने कमरे में गईं, तब उन्होंने ताला टूटा हुआ पाया। घटनास्थल से काले कपड़े के दो टुकड़े मिले हैं। माना जा रहा है कि चोरों ने नकाब पहन रखा था। देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गिरजेश कुमार तिवारी ने बताया कि टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है। चोरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।