बलरामपुर में डीएम ने राजस्व वसूली की समीक्षा की:अवैध शराब, ओवररेटिंग रोकने के निर्देश दिए

Dec 9, 2025 - 19:00
 0
बलरामपुर में डीएम ने राजस्व वसूली की समीक्षा की:अवैध शराब, ओवररेटिंग रोकने के निर्देश दिए
जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करोत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इसमें खाद्य एवं रसद, आबकारी, स्टाम्प एवं पंजीयन, खनन, परिवहन, मंडी परिषद और जीएसटी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग को अवैध शराब के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने ओवररेटिंग की शिकायतों पर प्रभावी रोक सुनिश्चित करने को भी कहा। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने तथा मासिक एवं वार्षिक लक्ष्यों के अनुरूप राजस्व प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व ज्योति राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0