बलरामपुर में बस-कंटेनर टक्कर, तीन की मौत:दो शवों की पहचान अधूरी, चालक पर केस दर्ज

Dec 4, 2025 - 10:00
 0
बलरामपुर में बस-कंटेनर टक्कर, तीन की मौत:दो शवों की पहचान अधूरी, चालक पर केस दर्ज
बलरामपुर-गोंडा मार्ग पर स्थित फुलवरिया बाईपास चौराहे पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक यात्री बस और ऊनी कपड़ों से लदे कंटेनर की टक्कर के बाद आग लग गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। मृतकों में से दो शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मृतकों में से केवल एक महिला, नेपाल के गुल्मी जिले की 60 वर्षीय राधा पत्नी लालबहादुर, की पहचान हो सकी है। अन्य दो शव बुरी तरह जल गए हैं, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो रही है। पुलिस नेपाली यात्रियों सहित सभी संभावित स्रोतों से पहचान जुटाने का प्रयास कर रही है। अनुमान है कि एक शव किशोर का है, जबकि दूसरा कंटेनर ट्रक के क्लीनर का हो सकता है। दुर्घटना में कुल 24 यात्री घायल हुए। इनमें से पांच को मेडिकल कॉलेज बहराइच और एक को लखनऊ रेफर किया गया है। सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। बुटवल, नेपाल की ऋचा योगी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। हादसे के बाद से बस और कंटेनर, दोनों वाहनों के चालक, कंडक्टर और क्लीनर लापता हैं। लोवसंग पुत्र टसी निवासी कुल्लू, हिमाचल प्रदेश की शिकायत पर कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी ने बताया कि दो शवों की पहचान के प्रयास जारी हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0