बलरामपुर में बिजली संकट से लोग बेहाल:6 मोहल्लों में एक सप्ताह से रोजाना 2 से 6 घंटे की कटौती

May 12, 2025 - 14:00
 0
बलरामपुर में बिजली संकट से लोग बेहाल:6 मोहल्लों में एक सप्ताह से रोजाना 2 से 6 घंटे की कटौती
बलरामपुर में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। पूरब टोला फीडर से जुड़े खलवा मोहल्ला, सिटी पैलेस और पूरब टोला सहित 6 मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित है। सोमवार को दोपहर में इन क्षेत्रों में दो घंटे से बिजली गुल चल रही है। 2 घंटे से विद्युत आपूर्ति न होने के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। पिछले एक सप्ताह से रोजाना 2 से 6 घंटे की अनियमित कटौती हो रही है। इससे घरेलू काम और व्यापार दोनों प्रभावित हो रहे हैं। चौक मार्केट के कपड़ा व्यापारी मनोज कुमार के अनुसार बिजली न होने से ग्राहक दुकानों से जल्दी लौट जाते हैं और बिक्री घट रही है। जन सेवा केंद्र संचालक पवन कुमार ने बताया कि बिजली की अनियमितता से ऑनलाइन सेवाएं बाधित हैं। इन्वर्टर भी काम नहीं कर रहे हैं। बढ़ती गर्मी में बच्चों और बुजुर्गों को विशेष परेशानी हो रही है। निवासियों ने विद्युत विभाग में कई बार शिकायत की है। लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है। लोगों का कहना है कि बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गर्मी के मौसम को देखते हुए बिजली आपूर्ति को सुचारू करने की मांग की है। विद्युत विभाग के अधिकारियों से इस मामले में संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हुए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0