बलरामपुर के उतरौला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिथरिया परसपुर के मजरा भक्सनिया में रविवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान 27 वर्षीय आरती के रूप में हुई है। वह विक्रम की पत्नी थी। लंबे समय से चल रही थी बीमार मृतका की ननद संजू के अनुसार, आरती लंबे समय से बीमार चल रही थी। वह शुक्रवार को जुआथान के एक निजी क्लीनिक से इलाज करा कर लौटी थी। रविवार को उसके छोटे बेटे का मुंडन संस्कार होना था। इस कार्यक्रम के लिए घर में तैयारियां चल रही थीं और रिश्तेदार भी आ चुके थे। शनिवार सुबह अचानक आरती की तबीयत बिगड़ी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। 2016 में महिला की हुई थी शादी आरती की शादी 2016 में विक्रम से हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं - एक सात वर्षीय बेटी और दो बेटे। घटना के बाद मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पीएम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई कोतवाली उतरौला के प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि मृतका की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।