बलरामपुर के उतरौला तहसील सभागार में बुधवार को नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। उपजिलाधिकारी राजेंद्र बहादुर और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी ने कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उपजिलाधिकारी ने नवचयनित कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका ग्रामीण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण है। वे गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण तथा स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करती हैं। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने पारदर्शिता और मेरिट के आधार पर भर्तियां की हैं। इससे ग्राम स्तर पर पोषण और बाल संरक्षण योजनाओं का क्रियान्वयन मजबूत होगा। कार्यक्रम में सीडीपीओ रेहरा डॉ. संदीप कुमार, सीडीपीओ उतरौला अशोक चौहान, गेंडास बुर्जुग के श्रीदत्तगंज राकेश मिश्रा मौजूद रहे। सुपरवाइजर ममता देवी, ग्राम प्रधान सुधीर यादव और कुर्बान अली सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।