बलरामपुर में मोहर्रम का जुलूस:हजारों लोगों ने निकाला ताजिया, ट्रैफिक जाम से आम जनजीवन प्रभावित

Jul 7, 2025 - 09:00
 0
बलरामपुर में मोहर्रम का जुलूस:हजारों लोगों ने निकाला ताजिया, ट्रैफिक जाम से आम जनजीवन प्रभावित
बलरामपुर में रविवार को मोहर्रम की दसवीं पर वीर विनय चौराहे से शाम 7 बजे ताजिया का मुख्य जुलूस निकाला गया। जुलूस में हजारों की संख्या में शिया समुदाय के लोग शामिल हुए। जुलूस वीर विनय चौराहे से शुरू होकर अंबेडकर तिराहा, काली थान और मेवालाल चौकी होते हुए अलीबाग पहुंचा। यहां ताजिए को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे, सीओ और नगर क्षेत्र के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम स्तर के प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार निगरानी करते रहे। अप्रिय घटना से बचने के लिए वीर विनय चौराहा और आसपास के मार्गों को एक घंटे तक बंद रखा गया। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पूरे दिन रूट डायवर्जन लागू रहा। जुलूस के बाद नगर के मुख्य मार्गों पर रात 12 बजे तक भारी जाम की स्थिति रही। डायवर्जन के कारण नगर के बाहर रोके गए भारी वाहनों को जब प्रवेश की अनुमति मिली, तो जगह-जगह ट्रैफिक जाम लग गया। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए। कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा और पुलिस-प्रशासन पूरे दिन सतर्क रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0