बलरामपुर के सभी 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में कुल 2504 मरीजों का उपचार हुआ। इनमें 1047 पुरुष, 824 महिलाएं और 633 बच्चे शामिल थे। सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि मरीजों को बाहर की दवाएं या जांच न लिखें। सभी आवश्यक दवाएं और जांच सुविधाएं स्वास्थ्य केंद्र पर ही उपलब्ध कराई जाएं। मेले में कई स्वास्थ्य सेवाएं दी गईं। इनमें रक्तचाप और मधुमेह की जांच शामिल थी। साथ ही टीकाकरण, आंखों की जांच और महिला स्वास्थ्य सेवाएं भी दी गईं। बच्चों के लिए विशेष परामर्श की व्यवस्था थी। परिवार नियोजन और पोषण संबंधी जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जावेद अख्तर मौजूद रहे। बलरामपुर और हरिहरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का पूरा स्टाफ भी उपस्थित था।