बलरामपुर में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत:तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मारी, पैदल जा रहे थे

Oct 22, 2025 - 00:00
 0
बलरामपुर में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत:तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मारी, पैदल जा रहे थे
बलरामपुर के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे एक तेज रफ्तार पल्सर बाइक ने सड़क पर चल रहे दो पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान गोसाईडीह निवासी बरसाती (65 वर्ष) पुत्र हसनू के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति राजकुमार (55 वर्ष) भी गोसाईडीह का निवासी है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर सवार तीन युवक तेज गति से वाहन चला रहे थे और अनियंत्रित होकर पैदल चल रहे बरसाती और राजकुमार को टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही गौरा चौराहा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।पुलिस ने बाइक सवार युवकों की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0