बलरामपुर के विकास कार्यों को लेकर सदर विधायक पलटू राम ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने क्षेत्र की दो प्रमुख समस्याओं को लेकर मंत्री को अनुरोध पत्र सौंपा। गडकरी ने मांगों को गंभीरता से लेते हुए दोनों कार्यों को जल्द स्वीकृति देने का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। विधायक पलटू राम ने बताया कि बलरामपुर, गोंडा और श्रावस्ती जिलों को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या है। इन मार्गों पर जर्जर संरचनाएं लोगों के लिए परेशानी बनी हुई हैं। सदर विधायक ने राष्ट्रीय राजमार्ग-730 पर ROB निर्माण की मांग की है। बलरामपुर-गोंडा रेल सेक्शन के अंतर्गत झारखंडी रेलवे स्टेशन के पास समपार संख्या 136 पर 4 लेन रेल ओवर ब्रिज के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया। यह स्थान बलरामपुर-श्रावस्ती-बहराइच मार्ग पर पड़ता है। यहां हमेशा ट्रैफिक जाम रहता है। इसके अलावा NH-330 पर तीन ROB और एक नए पुल का प्रस्ताव भी दिया गया है। गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर तीन समपार 140 A/3E, 158 A/E3, 160 A/2T पर रेलवे उपरिगामी सेतु की मांग की गई है। साथ ही इटियाथोक बाजार के पास स्थित पुराने और संकरे पुल के समानांतर एक चौड़े पुल के निर्माण की जरूरत बताई गई है। विधायक पलटू राम ने कहा कि इन प्रस्तावित कार्यों के पूरा होने से बलरामपुर और आसपास के जिलों को जाम से राहत मिलेगी। इससे यात्रा समय घटेगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।