बलिया के दो होनहार छात्रों ने नीट में किया कमाल:धीरज को ऑल इंडिया 110वीं रैंक, अपेक्षा को 25854वीं रैंक

Jun 15, 2025 - 09:00
 0
बलिया के दो होनहार छात्रों ने नीट में किया कमाल:धीरज को ऑल इंडिया 110वीं रैंक, अपेक्षा को 25854वीं रैंक
बलिया के दो मेधावी छात्रों ने नीट 2025 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। हल्दी थाना क्षेत्र के भदवरिया टोला निवासी धीरज कुमार यादव ने ऑल इंडिया 110वीं रैंक हासिल की है। वहीं ओबीसी श्रेणी में उन्हें 45वीं रैंक मिली है। धीरज के पिता सुदर्शन यादव वाराणसी में एसआई के पद पर तैनात हैं। दूसरी सफलता बांसडीह क्षेत्र की अपेक्षा सिंह ने हासिल की है। उन्होंने 720 में से 527 अंक प्राप्त कर 25854वीं रैंक हासिल की है। अपेक्षा के पिता अरुण कुमार सिंह जूनियर हाईस्कूल नारायनपुर में शिक्षक हैं। अपेक्षा को सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई का मौका मिलेगा। दोनों छात्रों का शैक्षणिक रिकॉर्ड शानदार रहा है। धीरज 10वीं और 12वीं में भी मेधावी छात्र रहे हैं। वहीं अपेक्षा ने 10वीं में कैस्टर ब्रिज स्कूल से 97 प्रतिशत और 12वीं में सूर्यबदन विद्यापीठ से 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दोनों छात्रों ने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की है। धीरज का लक्ष्य एक कुशल चिकित्सक बनकर देश और समाज की सेवा करना है। अपेक्षा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिजनों को दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0