बलिया में एम्बुलेंस और जीप की भिड़ंत:एम्बुलेंस चालक समेत 6 लोग घायल, एक की हालत गंभीर

Jun 8, 2025 - 21:00
 0
बलिया में एम्बुलेंस और जीप की भिड़ंत:एम्बुलेंस चालक समेत 6 लोग घायल, एक की हालत गंभीर
बलिया के एनएच-31 पर रामगढ़ ढाले के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दोपहर करीब एक बजे एम्बुलेंस और कमांडर जीप की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एम्बुलेंस चालक पीयूष कांत गंभीर रूप से घायल हो गए। जीप में सवार दोकटी थाना क्षेत्र के शोभा छपरा की रहने वाली निकिता और गाजीपुर, दिलदार नगर के वसीम अकरम को भी गंभीर चोटें आईं। घटनास्थल रामगढ़ ढाले से लगभग 100 मीटर पश्चिम में स्थित है। एम्बुलेंस बलिया की तरफ से आ रही थी। वहीं कमांडर जीप बैरिया से बलिया की ओर सवारियां लेकर जा रही थी। हल्दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेजा। मामूली रूप से घायल अन्य लोगों का स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराकर घर भेज दिया गया। घायलों में एक की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0