बलिया में खादी बोर्ड की पहल:दोना बनाने की मशीन मिलेगी फ्री, 18 से 55 साल के लोग कर सकते हैं आवेदन

May 3, 2025 - 08:00
 0
बलिया में खादी बोर्ड की पहल:दोना बनाने की मशीन मिलेगी फ्री, 18 से 55 साल के लोग कर सकते हैं आवेदन
उत्तर प्रदेश खादी बोर्ड ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की है। खादी नीति के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद में 10 दोना मेकिंग मशीनों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गौतम त्रिपाठी ने बताया कि 18 से 55 वर्ष के बीच के इच्छुक लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। उम्मीदवार वेबसाइट www.upkvib.in पर जाकर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई, 2025 है। आवेदकों को ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसकी हार्ड कॉपी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, रामपुर उदयभान बलिया में जमा करनी होगी। एक कमेटी चयनित उम्मीदवारों की सूची तैयार करेगी। यह सूची खादी बोर्ड मुख्यालय, लखनऊ को भेजी जाएगी। मुख्यालय से टूल किट्स प्राप्त होने के बाद चयनित उद्यमियों को मशीनें वितरित की जाएंगी। यह पहल परंपरागत उद्योग को आधुनिक स्वरूप देने और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने में मददगार साबित होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0