गड़वार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर पेट्रोल पंप के पास रविवार देर रात पैसे मांगने को लेकर चाकूबाजी की घटना हुई। इसमें 27 वर्षीय टेंट कारोबारी एजाजुल गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एजाजुल के पिता मुख्तार के अनुसार, कुछ दिन पहले उन्होंने त्रिकालपुर निवासी शंभु सिंह के घर एक मांगलिक कार्यक्रम में टेंट लगाया था। रविवार को एजाजुल उसी टेंट का बकाया पैसा मांगने गया था। इसी दौरान शंभू सिंह ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। गड़वार थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि घायल के पिता की तहरीर पर शंभु सिंह, धुरान सिंह, प्रिंस सिंह सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।