बलिया में ददरी मेले के झूलों की रिकॉर्ड नीलामी:1.30 करोड़ की लगाई गई बोली, मेले की आय में वृद्धि होगी

Oct 31, 2025 - 21:00
 0
बलिया में ददरी मेले के झूलों की रिकॉर्ड नीलामी:1.30 करोड़ की लगाई गई बोली, मेले की आय में वृद्धि होगी
बलिया में ददरी मेले के झूलों और प्रदर्शनी की खुली नीलामी में रिकॉर्ड 1.30 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई। शुक्रवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में यह नीलामी संपन्न हुई। यह बोली वर्ष 2025 के लिए लगाई गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह ददरी मेले के इतिहास में झूलों के लिए अब तक की सर्वाधिक बोली है। यह राशि पिछले वर्ष 2024 में प्राप्त 82.10 लाख रुपए की तुलना में 47.90 लाख रुपए अधिक है। इस रिकॉर्ड बोली से मेले की आय में वृद्धि होगी और प्रबंधन को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित समिति के समक्ष हुई यह नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही। इसे यू-ट्यूब के माध्यम से लाइव प्रसारित भी किया गया, जिससे प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित हुई। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने इस सफल और पारदर्शी प्रक्रिया के लिए समिति के सदस्यों, मीडिया प्रतिनिधियों और बोलीकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ददरी मेला अब नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। इस नीलामी प्रक्रिया में सीआरओ त्रिभुवन, अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार, मीडियाकर्मी, दर्शक और संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0