बलिया में धनतेरस के अवसर पर बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। शनिवार को लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे कारोबारियों के चेहरे खिले रहे। अनुमान है कि बलिया जिला मुख्यालय पर लगभग 75 करोड़ रुपए और पूरे जनपद में करीब 155 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। देर रात तक सराफा, इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ा, बर्तन और वाहन शोरूम जैसी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। विशेष रूप से झाड़ू की दुकानों पर भी काफी भीड़ देखी गई, क्योंकि धनतेरस पर झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है। पहले देखिए बाजार की 7 तस्वीरें... जनपद के विभिन्न वाहन शोरूम में गाड़ियों की अच्छी बिक्री हुई। टाटा शोरूम के सेल्स मैनेजर अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि 70 गाड़ियों की बुकिंग हुई थी, जिनमें से 30 गाड़ियां ग्राहकों को डिलीवर की जा चुकी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके शोरूम से 15 लाख रुपए की सबसे महंगी टाटा कर्व गाड़ी बिकी है। सराफा बाजार में भी सुबह से देर शाम तक ग्राहकों की भारी भीड़ रही। ऐस्प्रा शोरूम में आभूषण खरीदने पहुंची एक महिला ग्राहक ने बताया कि सोने के दाम अधिक होने के कारण उन्हें वजन से समझौता करना पड़ा, लेकिन धनतेरस पर खरीदारी करना आवश्यक था। शोरूम मैनेजर ने बताया कि पहले धनतेरस का बाजार एक दिन का होता था, लेकिन अब यह 18 दिनों से चल रहा है और अगले दिन भी अच्छी बिक्री की उम्मीद है। त्योहारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही तैयारी की थी, लेकिन अत्यधिक भीड़ के कारण कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही। चौक शहीद पार्क जैसे इलाकों में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था।