बलिया में नाली जाम:ब्रम्हाइन गांव में जल निकासी न होने से लोग परेशान, डीएम को दिया ज्ञापन

Dec 12, 2025 - 19:00
 0
बलिया में नाली जाम:ब्रम्हाइन गांव में जल निकासी न होने से लोग परेशान, डीएम को दिया ज्ञापन
बलिया के ब्रम्हाइन गांव में सार्वजनिक नाली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। शुक्रवार को बजरंग दल सेवा समिति के सदस्यों ने डीएम प्रतिनिधि को संबोधित पत्रक दिया। बजरंग दल सेवा समिति ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि ब्रम्हाइन ग्रामसभा में पानी निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। इसके कारण स्थानीय लोगों की समस्याएँ काफी बढ़ गई हैं। उन्होंने बताया कि मां ब्राहमणी देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को नाली के पानी से होकर गुजरना पड़ता है। साथ ही, स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले ग्रामसभा का पानी किसानों के खेतों में जमा होता था। हालांकि, लंबे समय से खेतों में खेती न होने के कारण किसानों में असंतोष है। कुछ लोगों ने नाली में जगह-जगह मिट्टी डालकर उसे बंद कर दिया है, जिससे पानी का निकास रुक गया है। समिति ने जनहित को ध्यान में रखते हुए तत्काल नाली से पानी निकासी की व्यवस्था करने और नाली का निर्माण कराने की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0