बलिया में पीरकपुर गांव निवासी 21 वर्षीय युवक रितिक चौहान की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। वह निमंत्रण से घर लौट रहा था, तभी उसकी मोटरसाइकिल पुआल लदी खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, पीरकपुर निवासी रितिक चौहान (21) अपने चचेरे भाई किसन चौहान (22, पुत्र स्वर्गीय घुरुन चौहान) के साथ बृहस्पतिवार को मोटरसाइकिल से शेखपुर स्थित अपनी बहन के घर विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। रात में लौटते समय तपनी गांव के पास सड़क पर खड़ी पुआल लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि रितिक चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार किसन चौहान और मृतक रितिक का भांजा पीयूष चौहान घायल हो गए। गंभीर चोटों के कारण किसन का इलाज मऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इस घटना से दोनों परिवारों में शोक छा गया है। मृतक रितिक चौहान अपनी चार बहनों में इकलौता भाई था। परिवार में मातम पसरा हुआ है।