बलिया में हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार:गणेश शाह को पुलिस ने घर के बाहर से पकड़कर भेजा जेल

Jun 9, 2025 - 15:00
 0
बलिया में हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार:गणेश शाह को पुलिस ने घर के बाहर से पकड़कर भेजा जेल
बलिया पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में यह कार्रवाई की गई। कोतवाली पुलिस टीम ने 9 जून को उप निरीक्षक आदर्श श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्रवाई की। टीम ने बनकटा निवासी गणेश शाह को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया। गणेश के खिलाफ सीजेएम कोर्ट बलिया से वारंट जारी था। अभियुक्त पर केस नंबर 98/22 में धारा 307, 324, 147, 148 और 34 के तहत मामला दर्ज है। पुलिस ने सुबह करीब 9:15 बजे गणेश को गिरफ्तार किया। उसे वारंट से अवगत कराया गया। कानूनी कार्रवाही के बाद अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बलिया कृपा शंकर के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकांत के नेतृत्व में की गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0