बलोन्या फुटबॉल क्लब ने 51 साल में पहली बार इटैलियन कप जीतकर इतिहास रच दिया। टीम ने रोम में गुरुवार को खेले गए फाइनल में 5 बार की चैंपियन AC मिलान को हराया। बलोन्या से डैन एनडोये ने इकलौता गोल दागा और टीम को एतिहासिक जीत दिलाई। तीसरा टाइटल अपने नाम किया इंजरी से वापसी करते हुए डैन एनडोये ने 53वें मिनट में गोल दागा और बलोन्या को 1974 के बाद पहला मेजर टाइटल जिताया। टीम तब से सेकेंड डिविजन में भी 2 ही खिताब जीत पाई। बलोन्या ने तीसरी बार ही इटैलियन कप जीता, टीम को इससे पहले 1970 और 1974 में जीत मिली थी। कोच का भी पहला टाइटल कोच के रूप में विंसेंजो इटैलियानो की भी फाइनल में यह पहली जीत ही रही। उन्हें फिरेंटिना टीम की कोचिंग में पिछले 2 साल से फाइनल में हार मिल रही थी। 2023 में उनकी टीम ने इटैलियन कप और पिछले साल कॉन्फेरेंस लीग का टाइटल गंवाया था। चैंपियन बनने के बाद कोच ने कहा, पिछले सालों में मिली निराशा ने मुझे तोड़ दिया था, मुझे वापसी मुश्किल लग रही थी, लेकिन अब जीत के खुश हूं। इस बड़ी ट्रॉफी को जिताने का श्रेयस मैं अपनी टीम को देता हूं, जिन्होंने इटली की बेस्ट टीम के सामने अपना बेस्ट दिया। चैंपियन बनते ही बलोन्या टीम के प्लेयर्स ने अपने 47 साल के कोच को हवा में उछालना शुरू कर दिया। कई प्लेयर्स की आंखों में पहली ट्रॉफी जीतने के बाद खुशी के आंसू थे। स्टेडियम में मौजूद फैंस भी खुशी में झूमे जा रहे थे। यूरोपा लीग में पहुंची बलोन्या इटैलियन कप जीतने के साथ ही बलोन्या ने अगले साल की यूरोपा लीग में भी जगह बना ली। रनर-अप रही AC मिलान का यूरोपियन टूर्नामेंट खेलना मुश्किल लग रहा है। सीरी-ए में भी मिलान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं जा रहा, टीम इस वक्त 8वें नंबर पर है। मिलान को भी 22 साल से खिताब का इंतजार रोम के ओलिंपिक स्टेडियम में दोनों टीमें जब फाइनल खेलने उतरीं तो दोनों को ही लंबे समय से टाइटल का इंतजार था। बलोन्या ने 51 और AC मिलान ने 22 साल से इटैलियन कप नहीं जीता था। 1-0 की जीत से बलोन्या ने तो अपना इंतजार खत्म कर लिया, लेकिन मिलान का बढ़ा दिया। फर्स्ट हाफ में इंजर्ड हुए बलोन्या के कप्तान शुरुआती 10 मिनट में दोनों टीमों के गोलकीपर ने कुछ बेहतरीन बचाव किए। फर्स्ट हाफ खत्म होते-होते दोनों टीमों ने अटैक किया। इस दौरान बलोन्या के कप्तान लुईस फर्ग्यूसन ने स्लाइडिंग टैकल करने की कोशिश की, लेकिन राफेल लियो का पैर अपनी नाक पर लगने से चोटिल हो गए। उनकी नाक से खून निकलने लगा। सेकेंड हाफ के 8वें ही मिनट में बलोन्या को मौका मिला, जब थियो हरनांडेज ने बलोन्या के रिकार्डो ओरसोलिनी को टैकल किया, लेकिन गेंद एनडोये के पास चली गई। उन्होंने मिलान के डिफेंस से गेंद निकाली और गोलपोस्ट के राइट साइड में गोल दाग दिया। स्विट्जरलैंड के 24 साल के प्लेयर थाई इंजरी के कारण बलोन्या से पिछले 3 मैच नहीं खेल सके थे। मिलान ने इटैलियन लीग में बलोन्या के खिलाफ ही 0-1 से पिछड़ने के बाद 3-1 से मुकाबला जीता था, लेकिन टीम इटैलियन कप के फाइनल में इस कारनामे को दोहरा नहीं सकी। ----------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... रियल मैड्रिड ने मायोर्का को हराया, खिताबी उम्मीदें जिंदा स्पेनिश लीग ला लीगा में बुधवार को खेले गए मैच में रियल मैड्रिड ने मायोर्का को इंजरी टाइम में गोल कर 2-1 से हरा दिया। मैड्रिड के लिए किलियन एमबाप्पे और जैकोबो रैमॉन ने एक-एक गोल किया। पढ़ें पूरी खबर...