लखीमपुर खीरी में दो अलग-अलग ट्रांसपोर्ट कंपनियों के बस कंडक्टरों के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। सारंग ट्रांसपोर्ट के कंडक्टर अनुज को जायसवाल ट्रांसपोर्ट के कंडक्टर हामिद और उसके साथियों ने महेवागंज में घेर लिया। हामिद और उसके साथियों ने अनुज के साथ मारपीट की। इस दौरान एक युवक ने अनुज के सिर पर ईंट से वार किया। इस हमले से अनुज का सिर फूट गया। स्थानीय लोगों के जमा होने पर हामिद और उसके साथी हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। सदर कोतवाली के कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। पीड़ित अनुज ने हामिद और अनमोल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर रही है। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। यह घटना शनिवार शाम की है। एक दिन पहले दोनों कंडक्टरों के बीच विवाद हुआ था। अनुज फत्तेपुर सैधरी का रहने वाला है और महेवागंज रोड पर एक दुकान में बैठा था, जब यह हमला हुआ।