बसपा ने संभल में बैठक की:डॉ. अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम की रणनीति बनी

Nov 30, 2025 - 18:00
 0
बसपा ने संभल में बैठक की:डॉ. अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम की रणनीति बनी
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की संभल इकाई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर एक जिला स्तरीय बैठक आयोजित की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य 6 दिसंबर को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करना था। यह बैठक रफत उल्लाह उर्फ नेता छिद्दा के आवास पर हुई। इसमें मुख्य अतिथि मण्डल प्रभारी एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी पूर्व सांसद गिरीस चन्द्र जाटव ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर हर वोट पर ध्यान देने और पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने आगामी कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। मुख्य मण्डल प्रभारी देवेंद्र भारती ने बताया कि 6 दिसंबर को नोएडा स्थित प्रेरणा केंद्र में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में पहुंचकर डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने और पार्टी की एकजुटता प्रदर्शित करने की अपील की। बैठक में 2027 के विधानसभा चुनाव में मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने के लक्ष्य पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मण्डल प्रभारी संसार सिंह (एडवोकेट), हरद्धारी लाल गौतम, जिला प्रभारी ओमप्रकाश, अजब सिंह, डॉ. अर्जुन सिंह प्रजापति, उमेश सागर, जिला उपाध्यक्ष फिरोज मलिक, जिला कार्यकारिणी सदस्य मदनपाल सिंह, विधान सभा अध्यक्ष सुभाष खामी, डॉ. जगरूप सोमपाल बाबू, शौकीन अहमद, परवेज़ खान, रविशंकर भारती, नरेंद्र सिंह, दिनेश यादव, आरिफ मलिक, मोंटी सागर, दिलीप भारती, प्रेमपाल भारती, इब्राहीम सहित कई अन्य नेता मौजूद थे। रफत उल्लाह उर्फ नेता छिद्दा ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने की, जबकि संचालन जिला सचिव राम बहादुर सिंह ने किया। इस दौरान डॉ. जगरूप गौतम को 33 विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यकर्ताओं ने 6 दिसंबर के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने, बूथ स्तर पर जनसंपर्क बढ़ाने और डॉ. अंबेडकर की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0