बस्ती जिला सहकारी बैंक की स्थिति मजबूत:2.5 करोड़ का लाभ, 19 शाखाओं से सेवाएं, एटीएम की सुविधा शुरू

Jun 17, 2025 - 18:00
 0
बस्ती जिला सहकारी बैंक की स्थिति मजबूत:2.5 करोड़ का लाभ, 19 शाखाओं से सेवाएं, एटीएम की सुविधा शुरू
बस्ती जिला सहकारी बैंक लिमिटेड ने अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत कर लिया है। बैंक 2.5 करोड़ रुपये का लाभ कमा रहा है। यह जानकारी मंगलवार को बैंक मुख्यालय पर 'अपना बैंक जिला सहकारी बैंक' अभियान की बैठक में सामने आई। बैंक अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ तिवारी ने बताया कि बैंक बस्ती और संतकबीर नगर में 19 शाखाओं से सेवाएं दे रहा है। बैंक ने 160 सहकारी समितियों को 15 लाख रुपये का ब्याज रहित ऋण दिया है। अब एटीएम सेवा भी शुरू कर दी गई है। राष्ट्रीयकृत बैंकों की तुलना में सहकारी बैंक ऋण पर कम ब्याज लेता है। जमा पर ज्यादा ब्याज देता है। बैंक अध्यक्ष ने व्यापारियों और नागरिकों से खाता खोलने का आग्रह किया है। बैठक में संचालक मंडल सदस्य अजय पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता नन्दलाल अग्रवाल और बैंक महाप्रबंधक अशोक कुमार पाण्डेय मौजूद थे। गन्ना विकास समिति अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने शाखा स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। शिक्षक नेता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने कहा कि बैंक अब पुरानी समस्याओं से मुक्त होकर विश्वसनीय तरीके से काम कर रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0