बस्ती में यातायात माह नवंबर के तहत शनिवार देर रात पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर 550 से अधिक वाहनों की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले 50 वाहन चालकों का चालान किया गया, जबकि 15 वाहनों को जब्त कर थाने में सीज कर दिया गया। यह अभियान पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी और पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देश पर चलाया गया। क्षेत्राधिकारी सदर/यातायात सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने इसकी निगरानी की। यातायात पुलिस बस्ती और थाना कोतवाली की संयुक्त टीम ने रात्रि 08 से 09 नवंबर के बीच प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर गहन जांच की। चेकिंग के दौरान बिना कागजात, हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन चला रहे चालकों पर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने कुल 550 वाहनों की जांच की, जिसमें 50 चालान किए गए और 15 वाहन जब्त कर थाने में सीज कर दिए गए। पुलिस ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और बिना कागजात या नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर नियंत्रण पाना है। क्षेत्राधिकारी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने जानकारी दी कि यातायात माह के दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रतिदिन इसी तरह की चेकिंग की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, आवश्यक कागजात साथ रखें और सुरक्षा उपकरणों का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।