बस्ती में कैदी फरार:कोर्ट में पेशी के बाद जेल गेट पर पुलिस को चकमा दिया, तलाश जारी

Sep 12, 2025 - 00:00
 0
बस्ती में कैदी फरार:कोर्ट में पेशी के बाद जेल गेट पर पुलिस को चकमा दिया, तलाश जारी
बस्ती में गुरुवार को एक कैदी जेल गेट पर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। गौर थाने से न्यायालय की पेशी के बाद कैदी को जिला कारागार लाया जा रहा था। थाने का एक सिपाही और एक गार्ड कैदी को लेकर जेल गेट तक पहुंचे थे। इसी दौरान कैदी मौका पाकर वहां से भाग निकला। घटना इतनी तेजी से हुई कि पुलिसकर्मी कुछ कर नहीं पाए। सूचना मिलते ही कोतवाली और गौर थाने की पुलिस जेल गेट पर पहुंच गई। दोनों थानों की टीमें कैदी की तलाश में जुटी हैं। आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी मामले की समीक्षा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि कैदी पहले से भागने की योजना बना रहा था। उसने पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाया। पुलिस की टीमें जिले के हर क्षेत्र में कैदी की तलाश कर रही हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0