बस्ती में गैस सिलेंडर लीकेज से आग:सिलेंडर लगाते समय हादसा, 6 बच्चों समेत 9 लोग झुलसे, 8 की हालत नाजुक

Aug 15, 2025 - 21:00
 0
बस्ती में गैस सिलेंडर लीकेज से आग:सिलेंडर लगाते समय हादसा, 6 बच्चों समेत 9 लोग झुलसे, 8 की हालत नाजुक
बस्ती जिले के कलवारी थानाक्षेत्र के टेंगरिहा राजा गांव में शुक्रवार शाम एक गैस सिलेंडर लीकेज से आग लग गई। रामफल के घर पर गैस सिलेंडर लगाने आए सुरेमन लीकेज की जांच कर रहे थे। इसी दौरान अचानक आग लग गई। हादसे में सुरेमन के साथ रामफल की पत्नी सुमन (40), उनका बेटा सिकंदर (12), सरबजीत के बच्चे रितेश (8) और खुशी (6), अमरजीत की बेटी अंजली (17) और बेटा नीरज (10), लालचंद की बेटी अंशिका (7) और संदीप की बेटी दिव्या (7) झुलस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद आठ लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सुरेमन का इलाज कुदरहा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना से गांव में दहशत का माहौल है। गांव की रहने वाली शकुंतला इस हादसे से सदमे में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0