बस्ती में सोमवार शाम दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शुभ मुहूर्त में घरों में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। शहर से लेकर गांवों तक दीपों की रोशनी से पूरा वातावरण जगमगा उठा।शहर के प्रमुख मंदिरों जैसे हनुमानगढ़ी, श्रीराम जानकी मंदिर, देवीपाटन और भैरो मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी गई। शाम होते ही हर गली, मोहल्ला और चौराहा दीपों की सजावट से रोशन हो गया। लोगों ने घरों की चौखटों, छतों और आंगनों में मिट्टी के दिए जलाकर पारंपरिक रूप से मां लक्ष्मी का स्वागत किया। व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठानों में नए खाते-बही की पूजा कर समृद्धि की कामना की। दीपावली के अवसर पर बाजारों में भी विशेष रौनक रही। सोनारपट्टी, चौक बाजार, गांधी नगर और स्टेशन रोड जैसे इलाकों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों का जमावड़ा लगा रहा। रात में आतिशबाजी से आसमान रंग-बिरंगा हो गया, जिसका बच्चों ने खूब आनंद लिया। नगर पालिका ने मुख्य मार्गों पर विशेष सजावट की व्यवस्था की थी। जगह-जगह बिजली की झालरें और रंग-बिरंगे दीयों से सजे प्रतिष्ठान लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र रहे। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें भी पूरी तरह मुस्तैद रहीं।