बस्ती में मंगलवार को सुबह से शुरू हुई बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया। दोपहर 2 बजे तक जिले में 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। वायु प्रदूषण सूचकांक (AQI) 100 दर्ज किया गया, जो सामान्य श्रेणी में आता है। बारिश से रामेश्वरपुरी, बभनगांवा, कंपनीबाग आवास विकास, पुरानी बस्ती, तुर्कहिया और मंगलबाजार में जलभराव हो गया। स्थानीय निवासी प्रिया मल्ल, प्रीति सिंह और दिनेश कुमार ने नगर निकाय की जलनिकासी व्यवस्था पर सवाल उठाए। घरों और दुकानों के सामने पानी जमा होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। नगर निकाय के दावों के विपरीत हर वर्ष बारिश में यही स्थिति बनती है। गली-मोहल्लों में कीचड़ और गंदगी फैल गई। बाजारों में जलभराव से व्यापारी और ग्राहक परेशान हुए। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में बारिश जारी रहने की संभावना है।