बस्ती में युवक ने की आत्महत्या:कमरे में फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने तोड़ा दरवाजा

Apr 28, 2025 - 17:00
 0
बस्ती में युवक ने की आत्महत्या:कमरे में फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने तोड़ा दरवाजा
बस्ती के पचपेड़िया मोहल्ले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सोमवार को 24 वर्षीय चित्रांश दुबे ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। चित्रांश डॉक्टर अलका शुक्ला गली में उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के पास रहते थे। घटना सोमवार की सुबह की है। चित्रांश घर में अकेले थे और उनके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी समय तक कमरे से कोई आवाज नहीं आने पर परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा तो चित्रांश पंखे से कपड़े के सहारे लटके मिले। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी राणा देवेंद्र सिंह के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। इसके लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है। मृतक का मोबाइल फोन और कमरे में मिले अन्य साक्ष्यों की भी जांच चल रही है। चित्रांश की मौत से परिवार में शोक का माहौल है। पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0