बस्ती में युवती का यौन शोषण:गर्भपात भी कराया, शादी का झांसा देने वाले आरोपी समेत 3 पर केस दर्ज

Nov 9, 2025 - 16:00
 0
बस्ती में युवती का यौन शोषण:गर्भपात भी कराया, शादी का झांसा देने वाले आरोपी समेत 3 पर केस दर्ज
बस्ती जिले के मुण्डेरवा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती के यौन शोषण और गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक समेत तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, आरोपी अमित वर्मा ने दिसंबर 2019 से फरवरी 2024 के बीच युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान युवती गर्भवती भी हुई। आरोपी ने युवती को दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। फरवरी 2024 में जब युवती ने अमित पर शादी के लिए दबाव डाला, तो उसने विवाह करने से इनकार कर दिया। घटना की जानकारी होने पर युवती की मां आरोपी के घर पहुंचीं। वहां अमित के पिता कालिका प्रसाद और मां आरती ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं, घर से भगा दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। मुण्डेरवा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में अमित वर्मा, उसके पिता कालिका प्रसाद और मां आरती के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की विवेचना की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0