बस्ती में भाजपा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में भव्यता से मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस अवसर पर जिलेभर में जनभागीदारी आधारित कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई है, जिसका शुभारंभ 'रन फॉर यूनिटी' से होगा। शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित योजना बैठक एवं कार्यशाला में अभियान की दिशा और कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने की, जबकि पूर्व सांसद एवं असम प्रभारी हरीश द्विवेदी मुख्य अतिथि रहे। अभियान के तहत, 31 अक्टूबर को 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया जाएगा। यह 8 किलोमीटर लंबी दौड़ जनपद में एकता और अखंडता का संदेश फैलाएगी, जिसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके बाद विधानसभा स्तर पर पदयात्राएं, निबंध, भाषण, रंगोली, चित्रकला और डिबेट प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। विधानसभा स्तर पर योजना बैठकें 2 नवंबर को हर्रैया, रुधौली, बस्ती सदर और महादेवा में तथा 3 नवंबर को कप्तानगंज में होंगी। अभियान का संयोजन जिला उपाध्यक्ष प्रत्यूष सिंह करेंगे। मुख्य वक्ता डॉ. समीर सिंह ने बताया कि दीपावली अवकाश के बाद 5 या 6 नवंबर से पदयात्राओं की शुरुआत होगी। प्रत्येक यात्रा 8 किलोमीटर लंबी होगी, जिसमें लगभग 500 कार्यकर्ता शामिल होंगे। यात्रा मार्ग को चार पड़ावों में बांटा गया है, जहां जलपान, भोजन और समापन सभा की व्यवस्था रहेगी। जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि हर ग्रामसभा में कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाकर यात्रियों का तिरंगा और पुष्पों से स्वागत करेंगे।बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।