बहजोई में बाइक की डिग्गी से ₹1.60 लाख चोरी:बैंक से रुपए निकालकर पीड़ित कर रहे थे खरीदारी, केस दर्ज

Dec 22, 2025 - 22:00
 0
बहजोई में बाइक की डिग्गी से ₹1.60 लाख चोरी:बैंक से रुपए निकालकर पीड़ित कर रहे थे खरीदारी, केस दर्ज
संभल जिले के बहजोई कस्बे में एक ग्रामीण की बाइक की डिग्गी तोड़कर अज्ञात चोरों ने 1.60 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए। यह घटना तब हुई जब ग्रामीण अपनी पत्नी के साथ बैंक से पैसे निकालकर बाजार में खरीदारी करने गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह वारदात संभल जनपद की चंदौसी तहसील के बहजोई कस्बा क्षेत्र के मुख्य बाजार में हुई। खेतापुर गांव निवासी जगदीश पुत्र धर्म सिंह अपनी पत्नी नन्ही देवी के साथ पंजाब नेशनल बैंक से 1 लाख रुपये निकालकर बाजार में खरीदारी करने पहुंचे थे। सोमवार दोपहर लगभग 2:30 बजे, बाजार में चहल-पहल के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया। जगदीश ने पुलिस को बताया कि बाइक की डिग्गी में उनके साडू से मिले 60,000 रुपये और बैंक से निकाले गए 1 लाख रुपये, कुल 1.60 लाख रुपये रखे थे। वे एक परचून की दुकान से अपनी गांव की दुकान के लिए कुछ सामान खरीद रहे थे। कुछ देर बाद जब जगदीश वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनकी बाइक की डिग्गी का लॉक टूटा हुआ था और अंदर रखी पूरी रकम गायब थी। उन्होंने आसपास काफी तलाश की, लेकिन पैसे नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही क्राइम इंस्पेक्टर अजीत कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित ग्रामीण से घटना की जानकारी ली और आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया, ताकि अज्ञात चोरों की पहचान की जा सके। जिला कलेक्ट्रेट से लगभग 700-800 मीटर दूर हुई इस वारदात की जानकारी मिलने पर बहजोई के सीओ डॉ. प्रदीप कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। क्राइम इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीण की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर चोरी हुए पैसों की बरामदगी का प्रयास किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0