हरदोई जनपद के सांडी ब्लॉक स्थित बरनई चतरखा गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव आम के बाग में फांसी के फंदे से लटका मिला। यह दर्दनाक घटना उस वक्त सामने आई जब गांव में उसकी बहन की शादी की तैयारियां चल रही थीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान संजीव उर्फ करू (20 वर्ष), पुत्र लालू के रूप में हुई है। गुरुवार रात उसकी बहन आरती की बारात कन्नौज जनपद के फतेहपुर जसोदा गांव से आई थी और शुक्रवार सुबह विदाई होनी थी। इसी बीच गांव के बाहर छुटक्के सिंह के आम के बाग में उसका शव गमछे से लटका मिला। परिजनों का कहना है कि संजीव बहन की शादी को लेकर किसी बात से नाराज था। आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। खुशियों का माहौल पलभर में मातम में बदला
सुबह-सुबह जैसे ही शादी की विदाई की तैयारियां चल रही थीं, किसी ने बाग में लटका शव देखा और परिवार को सूचना दी। पलभर में शादी का घर मातम में बदल गया। गांव में भी अफरा-तफरी मच गई। संजीव के परिवार में मां मीना, पांच भाई और दो बहनें हैं। वह भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था। आत्महत्या के कारणों की पड़ताल जारी
सूचना पर मौके पर पहुंची सांडी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर मामला पारिवारिक तनाव का बताया जा रहा है।