बहन के घर के बाहर भाई ने किया सुसाइड:शाहजहांपुर में पैसे मांगने गया था, मना करने पर मारी गोली

Jun 4, 2025 - 00:00
 0
बहन के घर के बाहर भाई ने किया सुसाइड:शाहजहांपुर में पैसे मांगने गया था, मना करने पर मारी गोली
शाहजहांपुर में भाई ने बहन के घर के बाहर खुद को गोली मारकर सुसाइड किया। बाबूजई के रहने वाले 55 वर्षीय विनोद अपनी बहन ललिता के घर पैसे मांगने गए थे। ललिता खिलौना फैक्ट्री के पास रहती हैं। ललिता ने पैसे देने से मना कर दिया। विनोद ने कुछ देर तक दरवाजा खटखटाया। इसके बाद उन्होंने अचानक अपने सिर में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले। विनोद को तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ललिता ने बताया कि वह बाल विकास कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। उनकी नियुक्ति पिता की मृत्यु के बाद हुई थी। विनोद के पास खेती और दुकान थी, जिसे उन्होंने बेच दिया था। वह अक्सर पैसे मांगने आते थे। दो महीने पहले भी उन्होंने 5 हजार रुपये लिए थे। चौक कोतवाली इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने घटना की पुष्टि की है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस परिवार से पूछताछ कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0