बहराइच में आवारा कुत्ते का बच्चे पर हमला:12 साल के बच्चे की नाक काटी, हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर

Sep 7, 2025 - 21:00
 0
बहराइच में आवारा कुत्ते का बच्चे पर हमला:12 साल के बच्चे की नाक काटी, हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर
बहराइच के गिलौला थाना क्षेत्र में एक आवारा कुत्ते ने 12 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। घटना रविवार दोपहर की है। मोहनलाल का पुत्र कृष वर्मा नित्य क्रिया के लिए घर से बाहर निकला था। इसी दौरान एक कुत्ते ने अचानक उस पर हमला कर दिया। बच्चे की चीखें सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े। ग्रामीणों ने कुत्ते को भगाकर बच्चे को बचाया। हमले में कृष की नाक बुरी तरह जख्मी हो गई। परिजन तुरंत उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को बहराइच जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर आशीष वर्मा ने बच्चे का उपचार किया। चोटों की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने बच्चे को लखनऊ रेफर कर दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0