बहराइच में किशोरी का गला रेतकर हत्या:बाग में मिला शव, दो दिन से लापता थी; तीन पर केस दर्ज

Nov 2, 2025 - 21:00
 0
बहराइच में किशोरी का गला रेतकर हत्या:बाग में मिला शव, दो दिन से लापता थी; तीन पर केस दर्ज
बहराइच में दो दिन से लापता 15 वर्षीय किशोरी का शव एक बाग में मिला है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटना रविवार शाम करीब 5 बजे कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के मंझरा गांव की है। मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बेटी की तलाश में बाग में पिता पहुंचा था मृतका की पहचान निशा पिता धनीराम निवासी सहजरामपुरवा के रूप में हुई है। बीते शुक्रवार से मृतका संदिग्ध परिस्थितियों में लापता थी। रविवार शाम को पिता धनीराम गांव के लोगों के साथ तलाश कर रहे थे, तभी उन्हें बाग में एक शव होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर परिवारजनों ने शव की पहचान की। निशा के गले पर धारदार हथियार से रेतने के गहरे निशान थे। परिवारजनों ने आशंका जताई है कि रंजिश के चलते किशोरी की गला रेतकर हत्या की गई है। बड़े भाई की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज मृतका निशा के बड़े भाई प्रदीप की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों राधेश्याम पिता गुरुदास, रमेश पिता छोटे बराती और रमेश के दोस्त (अज्ञात) निवासी सहजरामपुरवा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल राम नरेश ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अमृतपुर चौकी इंचार्ज अमित गुप्ता ने पुष्टि की कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0