बहराइच में गणेश चतुर्थी का उत्सव बुधवार से शुरू हो गया है। जिले में 124 पंडालों में भगवान गणेश की स्थापना की गई है। यह परंपरा 37 वर्ष पहले शहर के ब्राह्मणीपुरा में शुरू हुई थी। विश्व हिंदू परिषद के नेता और समाजसेवी राधारमण यज्ञसैनी ने पहली बार गणेश प्रतिमा की स्थापना की थी। ब्राह्मणीपुरा स्थित पूजा पंडाल में मंगलवार शाम से ही उत्सव का माहौल बन गया। श्रद्धालुओं ने बैंड-बाजे की धुन पर 'गणपति बप्पा मोरिया' के जयकारे लगाए। भजन-कीर्तन के बीच रंग-गुलाल की होली भी खेली गई। गुदड़ी, किला, मोतीपुर, कैसरगंज और नानपारा समेत ग्रामीण इलाकों में भी पंडाल सजाए गए हैं। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी पूजा पंडालों के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है। जिलाधिकारी ने विसर्जन को देखते हुए सरयू नदी के तट की सफाई के निर्देश दिए हैं।