बहराइच जिले के खैरीघाट इलाके में बुधवार शाम शिवपुर इमामगंज मार्ग पर शिव मंदिर के पास तेज रफ्तार डंपर और मिनी ट्रक (डीसीएम) की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद अनियंत्रित होकर मिनी ट्रक पलट गया। जिसके नीचे रास्ते से जा रही 55 वर्षीय महिला सावित्री दब गई। जिससे महिला की मौत हो गई। घटना लौकिहा गांव की रहने वाली सावित्री के साथ हुई। जो खेत से अपने घर लौट रही थी। जब वह शिव बाबा मंदिर के पास पहुंची, तभी यह हादसा हुआ। ट्रक के पलटने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को पकड़ लिया था, लेकिन कुछ लोगों ने उसे मौके से भगा दिया। इससे नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राशिद अली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों की मदद से वाहन के नीचे दबी महिला को बाहर निकलवाया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। दुर्भाग्य से, अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में महिला की मौत हो गई है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस फरार हुए वाहन चालक की तलाश कर रही है।