बहराइच जिले में शुक्रवार की दोपहर अचानक मौसम ने करवट बदली। तेज हवाओं के साथ शुरू हुई मूसलाधार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। साथ ही शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। दोपहर करीब एक बजे तेज हवाओं के साथ एक घंटे तक जमकर बारिश हुई। इससे तापमान में पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। भारी बारिश से नगर की सड़कें जलमग्न हो गईं। थाना दरगाह शरीफ के गेट के सामने घुटनों तक पानी भर गया। छावनी, इंदिरा स्टेडियम, चांदमारी और बक्शीपुरा समेत शहर के कई अन्य इलाकों में भी जलभराव हो गया। इससे लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जिले में सरयू व घाघरा नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। इसके चलते महसी व मिहिपुरवा इलाके के कई गांव बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं।