बहराइच जिले के मोतीपुर इलाके में स्थित जवाहरलाल ग्राम में सांप पकड़ने के दौरान एक युवक को जहरीले सांप ने काट लिया। युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। यह घटना तब हुई जब जवाहरलाल ग्राम निवासी राजेंद्र नामक युवक गांव में निकले एक जहरीले सांप को बोरे में बंद कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने जा रहा था। मौके पर सांप देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। सांप को बोरे से बाहर निकालते समय या तो राजेंद्र का पैर उस पर पड़ गया। इसी दौरान सांप ने उसके पैर पर डस लिया। घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में राजेंद्र को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में राजेंद्र का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत खतरे से बाहर और स्थिर बनी हुई है।