बहराइच में स्थित सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर सालाना उर्स को लेकर विवाद हाईकोर्ट में है। जिलाधिकारी ने उर्स की अनुमति नहीं दी थी, जिसके खिलाफ उर्स समिति की ओर से याचिका दायर की गई थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में आज इस मामले की सुनवाई होनी थी। याचिकाकर्ता की ओर से उपस्थित अधिवक्ता ने न्यायालय से मामले की सुनवाई कल करने का आग्रह किया। न्यायालय ने अधिवक्ता का अनुरोध स्वीकार करते हुए सुनवाई कल के लिए निर्धारित कर दी।