बहरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरा चौकी अंतर्गत कनेहटी गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रामराज बिंद के रूप में हुई है। यह घटना मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के दौरान हुई, जब रामराज बिंद तालाब में विसर्जन के लिए गए थे। अचानक वह गहरे पानी में चले गए और डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शव को तालाब से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।