बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और न्यास प्रकरण:सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, अगले हफ्ते होगी सुनवाई

Jul 29, 2025 - 15:00
 0
बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और न्यास प्रकरण:सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, अगले हफ्ते होगी सुनवाई
ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर अधिग्रहण और कॉरिडोर निर्माण मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई अगली तारीख तक टल गई है। अब श्री बांके बिहारी मंदिर से जुड़े सभी याचिकाओं की सुनवाई की तिथि मुख्य न्यायधीश द्वारा तय की जाएगी। इससे पहले इस मामले की सुनवाई डबल बैंच में की जा रही थी। मंदिर के रुपयों के प्रयोग को लेकर दाखिल की थी रिव्यू पिटिशन बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाने और मंदिर का पैसा प्रयोग करने को लेकर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर मंदिर के सेवायत देवेंद्र गोस्वामी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में 27 मई को रिव्यू पिटिशन दाखिल की गई थी। इस मामले में कोर्ट ने 29 जुलाई की तारीख सुनवाई के लिए निर्धारित की थी। जिसे अब एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। न्यास के खिलाफ दाखिल पिटिशन पर भी होगी अगले हफ्ते सुनवाई बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर 15 मई को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 26 मई को उत्तर प्रदेश सरकार बांके बिहारी न्यास बनाने के लिए अध्यादेश लेकर आई। इस अध्यादेश में 2 गोस्वामियों सहित 18 सदस्य रखे गए। इसको लेकर भी मंदिर के गोस्वामी सुप्रीम कोर्ट गए। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई करते हुए इसे अगले हफ्ते तक टाल दिया था। अब दोनों मामलों को सूचीबद्ध करते हुए मुख्य न्यायाधीश की अदालत में भेज दिया है। संभावना है कि मुख्य न्यायाधीश इस मामले में संवैधानिक पीठ बनाकर सुनवाई करा सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0