बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को दूसरा टेस्ट हराया:पारी और 106 रन से जीता मुकाबला; सीरीज 1-1 से बराबर की

Apr 30, 2025 - 21:00
 0
बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को दूसरा टेस्ट हराया:पारी और 106 रन से जीता मुकाबला; सीरीज 1-1 से बराबर की
बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को पारी और 106 रन से दूसरा टेस्ट हरा दिया। इसी के साथ होम टीम ने 2 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। चट्टोग्राम में बांग्लादेश ने पहली पारी में 444 रन बनाए। जिम्बाब्वे पहली पारी में 227 और दूसरी पारी में 111 रन ही बना सका। तैजुल इस्लाम ने 6 विकेट लिए चट्टोग्राम में सोमवार को जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 72 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। यहां से निक वेल्श और शॉन विलियम्स ने फिफ्टी लगाई। दोनों ने सेंचुरी पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 177 तक पहुंचाया। वेल्श 54 और विलियम्स 67 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान क्रैग इरविन 5 ही रन बना सके। वेस्ले मधेवेरे ने 15 और तफद्वा सिगा ने 18 रन बनाए। बाकी बैटर्स 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। बांग्लादेश से तैजुल इस्लाम ने 6 विकेट लिए। नयीम हसन ने 2 और तंजिम हसन साकिब ने 1 विकेट लिया। 1 बैटर रन आउट भी हुआ। शादमान और मिराज ने शतक लगाया बांग्लादेश से अनामुल हक और शादमान इस्लाम ने सेंचुरी पार्टनरशिप की। अनामुल 39 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद मोमिनुल हक भी 33 रन ही बना सके। शादमान ने शतक लगाया, वे 120 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 23 और मुश्फिकुर रहीम ने 40 रन बनाए। लोअर ऑर्डर में मेहदी हसन मिराज ने शतक लगाया और टीम को 444 तक पहुंचा दिया। आखिर में तैजुल इस्लाम ने 20 और तंजिम हसन साकिब ने 41 रन बनाए। जिम्बाब्वे से विंसेंट मासेकेसा ने 5 विकेट लिए। ब्लेसिंग मुजरबानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, वेस्ले मधेवेरे और ब्रायन बेनेट को 1-1 विकेट मिला। दूसरी पारी में बढ़त भी नहीं हासिल कर सका जिम्बाब्वे बांग्लादेश ने पहली पारी में 217 रन की बढ़त बनाई। मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में जिम्बाब्वे 111 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। टीम से बेन करन ने 46, कप्तान क्रैग इरविन ने 25 और वेलिंगटन मसाकाद्जा ने 10 रन बनाए। बाकी बैटर्स 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। बांग्लादेश ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर पारी और 106 रन से मैच जीता। टीम से दूसरी पारी में मेहदी हसन मिराज ने 5 और तैजुल इस्लाम ने 3 विकेट लिए। 1 विकेट नयीम हसन को भी मिला। मेहदी हसन मिराज को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। जिम्बाब्वे ने 3 विकेट से जीता था पहला टेस्ट सिलहट में 20 से 24 अप्रैल के बीच पहला टेस्ट खेला गया। जिम्बाब्वे ने इसे 3 विकेट से जीता था। पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 विकेट लेने वाले ब्लेसिंग मुजरबानी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था। पाकिस्तान में 5 टी-20 खेलेगा बांग्लादेश पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बुधवार को ही अनाउंस किया कि मई में बांग्लादेश टीम 5 टी-20 खेलने के लिए आएगी। पहले सीरीज में 3 वनडे और 3 टी-20 होने थे, लेकिन अगले साल के टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अब वनडे सीरीज की जगह 2 एक्स्ट्रा टी-20 खेले जाएंगे। फैसलाबाद और लाहौर में 25 मई से 3 जून तक सभी मैच होंगे। फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में 25 और 27 मई को शुरुआती 2 मैच खेले जाएंगे। वहीं लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 30 मई, 1 और 3 जून को बाकी 3 टी-20 होंगे। सभी मैच रात 8 बजे से शुरू किए जाएंगे। सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम 21 मई को पहुंचेगी। 3 दिन ट्रेनिंग के बाद टीम पहला मैच खेलेगी। ------------------------ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... ओलिंपिक 2028 में भी खेल जाएगा क्रिकेट क्रिकेट का खेल एक सदी से भी ज्यादा समय के बाद LA 2028 में ओलिंपिक में वापसी करने वाला है। इससे पहले पेरिस 1900 में क्रिकेट सिर्फ एक ही बार खेला गया था। जब ग्रेट ब्रिटेन ने टेस्ट मैच में फ्रांस को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0