बांग्लादेश ने दूसरे टी-20 में आयरलैंड को हराया:सीरीज1-1 से बराबर की; लिटन दास ने 57 रन की पारी खेली

Nov 30, 2025 - 10:00
 0
बांग्लादेश ने दूसरे टी-20 में आयरलैंड को हराया:सीरीज1-1 से बराबर की; लिटन दास ने 57 रन की पारी खेली
चटगांव में खेले गए दूसरे टी-20 में बांग्लादेश ने आयरलैंड को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में 170/6 का स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेश ने 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। आयरलैंड की पारी: स्टर्लिंग–टेक्टर की तेज शुरुआत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड को पॉल स्टर्लिंग और टिम टेक्टर ने तेजी से शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। स्टर्लिंग ने 14 गेंदों पर 29 रन जबकि टेक्टर ने 25 गेंदों पर 38 रन बनाए। पावरप्ले के बाद आयरलैंड का स्कोर 75/1 था। इसके बाद लोर्कन टकर ने 32 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 41 रन की पारी खेलकर टीम को 170 तक पहुंचाया। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन ने 3 विकेट लिए, जबकि शाकिब और सैफुद्दीन को 1-1 सफलता मिली। बांग्लादेश की पारी: लिटन दास का अर्धशतक 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर में तंजीद हसन 7 रन बनाकर रनआउट हो गए। इसके बाद कप्तान लिटन दास और परवेज हुसैन इमोन ने दूसरे विकेट के लिए 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। परवेज इमोन 28 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए। वहीं लिटन दास ने 37 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 57 रन की पारी खेली। इसके बाद तौहिद ह्रदोय (6) और नुरूल हसन (5) जल्दी आउट हुए, जिससे टीम पर दबाव बढ़ा। सैफ हसन भी 22 रन बनाकर लौटे। सैफुद्दीन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मिली जीत अंत में मैच फिसलता दिख रहा था, लेकिन मोहम्मद सैफुद्दीन ने सिर्फ 7 गेंदों पर 17 रन ठोककर मैच बांग्लादेश की ओर मोड़ दिया। उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया। उनके साथ मेहदी हसन ने 3 गेंदों पर 6 रन बनाकर अहम योगदान दिया और टीम को जीत दिलाई। _____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... RCB के पूर्व-कप्तान ने पाकिस्तानी लीग के लिए IPL छोड़ा:डु-प्लेसिस ने मिनी ऑक्शन से नाम वापस लिया, कहा- नया चैलेंज लेना चाहता हूं RCB के कप्तान रहे साउथ अफ्रीकी प्लेयर फाफ डु-प्लेसिस ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खेलने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2026 सीजन से किनारा कर दिया है। उन्होंने शनिवार को पोस्ट के जरिए बताया कि वह 16 दिसंबर को अबुधाबी में होने वाले मिनी ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेंगे। पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0